ये हैं कमलनाथ सरकार के पहले पूर्ण बजट की 50 खास बातें

कमलनाथ सरकार ने आज अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया. वित्त मंत्री तरुण भनोत ने सदन के पटल पर बजट की कॉपी रखी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
News State

कमलनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

कमलनाथ सरकार ने आज अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया. वित्त मंत्री तरुण भनोत ने सदन के पटल पर बजट की कॉपी रखी. खाली खजाने के साथ कार्यकाल शुरू करने वाली कमलनाथ सरकार ने जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. वित्त मंत्री के बजट भाषण की शुरुआत में ही विपक्ष ने हंगामा काटना शुरू कर दिया लेकिन बाद में सब शांत हो गए.

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए शेर-ओ-शायरी की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 128 दिन के कार्यकाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. सदन की कार्रवाई बृहस्पतिवार तक स्थगित कर दी गई. अब इस पर गुरुवार को चर्चा होगी. आइए जानते हैं कमलनाथ सरकार के खास फैसलों के बारे में.

बजट की ख़ास बातें

  1. महिलाओं के लिए ई-रिक्शा योजना
  2. फूड प्रोसेसिंग यूनिट पर स्पेशल फोकस
  3. किसानों के लिए कृषक बन्धु योजना
  4. मछलीपालन के लिए 16% ज्यादा बजट
  5. गोशाला के लिए विशेष प्रावधान ,प्रति गोवंश 20 रुपये प्रतिदिन.
  6. निजी क्षेत्रों में 70% स्थानीय लोगों को रोजगार हेतु कानून
  7. डॉक्टरों के खाली पद भरे जाएंगे
  8. स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को प्राथमिकता
  9. ग्वालियर में डेली कालेज ओर फूड प्रोसेसिंग यूनिट
  10. प्रदेश में 3 नए सरकारी कालेज बनाये जाएंगे
  11. Anm ओर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के खाली पद भरे जाएंगे
  12. मध्यप्रदेश के खानपान को विश्व में पहचान दिलाई जाएगी
  13. 3 नए मेडिकल कालेज खुलेंगे
  14. भोपाल, ग्वालियर, इंदौर में बर्न यूनिट खुलेंगी
  15. भोपाल में हाईटेक लायब्रेरी बनेगी
  16. राइट टू हेल्थ लागू होगा
  17. 100यूनिट बिजली का बिल 100रुपये होगा.
  18. सुशील सम्रद्धि योजना लाएंगे
  19. मंडलेश्वर में आयुष चिकित्सालय
  20. सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ा अब 300 की जगह 600 रुपये मिलेंगें
  21. इंदौर भोपाल को एक्सप्रेस वे की सौगात
  22. श्रमिकों के लिए नया सवेरा योजना
  23. छिंदवाड़ा, दतिया रीवा और उज्जैन को हवाई सेवा
  24. हज कमेटी ओर वक़्फ़ का अनुदान बढ़ाया
  25. इंदौर में सोलर लाइट की स्थापना
  26. 6 महीनों में सड़कों की सूरत बदल देंगे
  27. भोपाल, जबलपुर, इंदौर में मेट्रो
  28. सिचाई योजना का विस्तार होगा
  29. मध्यान्ह भोजन योजना को सशक्त किया जाएगा
  30. राईट टू वायर स्किम लाएंगे
  31. आवास के लिए 6600 करोड़,ग्रामीणों के आवास के लिए प्राथमिकता
  32. 30लाख किसानों का कर्ज माफ होगा
  33. सभी नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा
  34. मनरेगा के लिए 2500करोड़
  35. आध्यात्म विभाग का गठन होगा
  36. बांस उत्पादन पर फोकस. नगर निगमो को आदर्श शहर बनाएंगे
  37. आवासहीनों को पट्टे दिए जाएंगे
  38. पर्यटन को बढ़ावा देंगे, पर्यटन विभाग के होटल आधुनिक होंगे
  39. ग्रह विभाग के लिए 7635करोड़
  40. जबलपुर में नर्मदा रिवर फ्रंट
  41. पुलिस फोर्स मजबूत होगा
  42. सायबर अपराध के लिए नई तकनीक
  43. राजस्व के लिए नए तरीकों पर काम
  44. पुजारियों के लिए विशेष कोष
  45. अवैध रेत उत्खनन रोकने हेतु कड़े प्रावधान
  46. कोई नया कर नही लगाया जाएगा
  47. युवाओं के लिए उद्योग नीति
  48. जलेबी, पोहा,जैसे उत्पादों की ब्रांडिंग होगी
  49. स्टाम्प ड्यूटी कम होगी
  50. राइट टू वाटर एक्ट लागू होगा
  51. कन्यादान योजना की राशि बढ़ेगी.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh-news budget Madhya Pradesh Budget Madhya Pradesh Budget Session
Advertisment
Advertisment
Advertisment