Advertisment

मध्यप्रदेश में दो स्थानों पर हुए हादसों में तालाब में डूबने से 7 बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मंडला और खंडवा जिले में हुए हादसों में सात बच्चे पानी में डूब गए. तमाम कोशिशों के बाद भी इन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मध्यप्रदेश में दो स्थानों पर हुए हादसों में तालाब में डूबने से 7 बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

मध्यप्रदेश में दो स्थानों पर हुए हादसों में तालाब में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गई. इन हादसों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक जताया है. पुलिस के अनुसार, रविवार को मंडला और खंडवा जिले में हुए हादसों में सात बच्चे पानी में डूब गए. तमाम कोशिशों के बाद भी इन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.

यह भी पढ़ें- 'सुना था सिर्फ अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले होते हैं, लेकिन इस सरकार में तो कुत्तों के तबादले हो गए'

एक हादसा मंडला के बिछिया थाना क्षेत्र में हुआ. यहां खेत में भरे पानी में पांच बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए. वहां मौजूद दो बच्चों ने आसपास के लोगों को बच्चों के पानी में डूबने की खबर दी. इस पर राहत और बचाव कर सभी को बाहर निकाला गया, जिनमें से चार की मौत हो गई और एक का अस्पताल में इलाज जारी है. दूसरी घटना खंडवा जिले के मोरघ थाना क्षेत्र में हुई. यहां के शंकर तालाब में बच्चे नहा रहे थे. उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- कई घंटों की तलाश के बाद शौचालय के गड्ढे में मिली बच्ची, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन हादसों पर ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, 'मंडला में चार बच्चों की व खंडवा में तीन बच्चों की पानी में डूबने से हुई मृत्यु की खबर बेहद दुखद है, परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. मंडला की घटना में घायल बच्चे के बेहतर इलाज, परिवार को हर संभव मदद एवं आíथक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.'

यह  वीडियो देखें- 

madhya-pradesh cm kamalnath khandwa Mandla
Advertisment
Advertisment
Advertisment