मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रविवार को आई जोरदार बारिश से सूखी नदी में बाढ़ आ गई, जिससे नदी पर पुलिया के निर्माण में लगे 7 मजदूर फंस गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला.
यह भी पढ़ेंः VIDEO : इंदौर में झमाझम बारिश, नगर निगम में घुसा पानी, कर्मचारी पानी में काम करने को मजबूर
बताया जा रहा है कि बुरहानपुर जिले के निंबोला थाना क्षेत्र नेपानगर रोड स्थित सूखी नदी पर पुलिया के निर्माण का कार्य चल रहा था. सभी मजदूर पुलिया निर्माण के कार्य में लगे हुए, तभी अचानक तेजी से बारिश होने लगी और सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. पानी का बहाव तेजी से बढ़ने से पुलिया पर काम कर रहे 7 मजदूर अचानक बाढ़ में फंस गए.
यह भी पढ़ेंः World Cup, IND vs ENG: भारत को मिली पहली हार, इंग्लैंड ने 31 रन से हराया
घटना की जानकरी जैसे ही प्रशासन को मिली वैसे ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भी स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू कर दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन की ओर से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.