मध्य प्रदेश के जिला झाबुआ के रहने वाले 8 मजदूरों की गुजरात में दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि 13 अन्य मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मरने वालों में 4 बच्चों समेत दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. यह हादसा गुजरात के मोरवी जिले के मच्छु नगर इलाके में हुआ.
यह भी पढ़ें- Flood Live Updates: चार राज्यों में जारी बाढ़ का कहर, अब तक 114 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, झाबुआ जिले के थांदला इलाके के रहने वावे ये सभी मजदूर मजदूरी करने के लिए गुजरात गए थे. ये सभी लोग मोरबी शहर के कांडला बायपास रोड इलाके में झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे थे. भारी बारिश के चलते इस घर की दीवार गिर गई. जिसमें 8 लोगों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात, नदियों का जलस्तर बढ़ा, जनजीवन प्रभावित
हादसे में अन्य 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका मोरवी के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मृतकों के जो नाम सामने आए हैं, उनमें ललिताबेन चंदुभाई, अकलेशभाई सोनुभाई, तेजलभाई सोनुभाई, कालीबेन बलुभाई, किला बिदेश डामोर, आशा पूनम अंबालिया, बिदेश भाई मिलि भूदा और कासंबेन सेठभाई शामिल हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह वीडियो देखें-