मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना के एक साथ मामले सामने आए हैं. राजधानी में आज कोरोना के 99 नए मामले आए हैं. अरेरा कालोनी से 4 कोरोना संक्रमित मिले. सैनिक कालोनी बैरागढ से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एम्स और जीएमसी से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बैरसिया से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. राजधानी के अलग-अलग इलाकों से कोरोना के नए मामले मिले. क्राइम ब्रांच dsp का ड्राइवर और एक मीडिया कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव निकला. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अब तो मरीजों का आंकड़ा साढ़े 16 हजार को पार कर गया है.
यह भी पढ़ें- रीवा सौर परियोजना के उद्घाटन पर PM मोदी बोले- रच दिया इतिहास, राहुल गांधी ने कहा- 'असत्याग्रही'
बीते 24 घंटों में जहां 316 नए मामले सामने आए
बीते 24 घंटों में जहां 316 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में चार मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गवाही दे रहा है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 16657 हो गई है. बीते 24 घंटों में 316 नए मरीज पाए गए है. इंदौर में मरीजों का आंकड़ा 5087 हो गया है. वहीं भोपाल में 57 मरीजों के आने से कुल संख्या 3335 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीमारी के चलते बीते 24 घंटों में चार मरीजों की मौत से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 638 हो गई है. इंदौर में अब तक 258 मरीजों की मौत हो गई है, भोपाल में 116 मरीजों ने दम तोड़ा है.