कहते हैं जरुरत ही आविष्कार की जननी है और इसी कहावत को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक व्यक्ति ने चरितार्थ कर दिखाया है. पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमित की मार झेल रही है. वैश्विक स्तर पर कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. इस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ा ही जा रहा है. सरकारें और जनता कोविड-19 (COVID19) के संक्रमण से निटपने के लिए तरह-तरह के तौर-तरीकों को आजमा रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में 62 वर्षीय नाहरू खान ने ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन का निर्माण किया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मांगी खास दवा, कहा- मैं खाऊंगा
नाहरू खान मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाते हुए एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन बनाई है. इतना ही उन्होंने इस मशील को मंदसौर के इंदिरा गांधी जिला अस्पताल को दान किया है. यहां इससे भी चौंका देने वाली बात यह है कि 62 वर्षीय नाहरू खान ने इस मशीन को YouTube से देखकर बनाया है. नाहरू खान का कहना है कि उन्होंने इस मशीन को YouTube पर देखकर बनाया और इसे 48 घंटों में पूरा किया. इससे कई लोगों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस फैलने को मजहबी रंग देने वालों को कोई कानून नहीं बचा पाएगा- सीएम उद्धव ठाकरे
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार हो चुका है. अब तक देशभर में 3374 मामले आ चुके हैं. जिसमें से 77 लोगों की जान भी जा चुकी है. हालांकि 267 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. अगर बात मध्य प्रदेश की हो तो राज्य में इस महामारी की चपेट में 182 लोग आ चुके हैं.
यह वीडियो देखें: