Advertisment

सीहोर के लसूड़िया परिहार में लगती हे सांपों की अदालत, कई लोग आते हैं पेशी के लिए

मध्यप्रदेश के सीहोर ग्राम लसूड़िया परिहार में सांपों की पेशी होती है. यहां पर सांप खुद आकर आपको बताता है ​कि किसी शख्स को उसने क्यों काटा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
snake news 12334

snake

Advertisment

मध्यप्रदेश के सीहोर ग्राम लसूड़िया परिहार में सांपों की पेशी लगती है. जहां सांप आकर बताता है कि उसने किसी शख्स को किस लिए काटा है. इस तरह की अनोखी परंपरा काफी समय चलती आ रही है. यहां पर दूर-दूर से लोग इस चमत्कार को देखने के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान हजारो की संख्या में कई लोग आते हैं. इन घटनाओं को लोग दैव्य कृपा की तरह देखते हैं.  

सांप ने कहा मेरी पूछ पर रखा था पैर इसलिए काटा

जिले के ग्राम लसूड़िया परिहार में आज भी सर्पदंश से पीड़ित लोग स्वस्थ्य होने के लिए मंदिर जाते हैं. इसे आस्था कहें या अंधविश्वास इससे मंदिर पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह कोई नहीं पड़ता, ये प्रथा पिछले 100 वर्षों से चली आ रही है. पेशी के वक्त नाग मानव शरीर में आते हैं. डसने की वजह को भी बताते हैं. कोई कहता है कि पूछ पर पैर रखा था तो कोई कहता है परेशान किया था. नागों की अदालत का यह नजारा हर साल दीपावली के दूसरे दिन लगता है. इसे देखने के लिए लोग भारी संख्या में यहां पर पहुंचते हें. लसूड़िया परिहार गांव में प्रदेश भर से सांप के काटने से पीड़ित लोग पहुंचते हैं. पेशी के दौरान सांप के काटने का कारण जानने के साथ फिर ऐसी घटना न हो इसके लिए वचन भी लिया जाता है. 

सभी सर्पदंश के पीड़ित झूमते हैं

आज शुक्रवार के दिन यहां पर नजारा काफी चौंकाने वाला सामने आया, क्योंकि जैसे ही सांप की आकृति बनी थाली को नगाडे की तरह बजाना शुरू किया गया वैसे ही जिन लोगों को कभी भी सांप ने काटा था वह झूमने लगे. सभी सर्पदंश के पीड़ित झूमते हैं और एक-एक कर हर पीड़ित को पंडित के सामने आया जाता है. माना जाता है कि पीड़ित के शरीर में उस समय वह नाग होता है. पंडित  उस नाग से सवाल पूछते हैं सांप ने क्यों काटा. इस दौरान सांपों ने बताया कि उसने पीड़ित को क्यों काटा. इसके साथ ही पीड़ित ने वचन दिया कि वो कभी किसी सांप को परेशान नहीं करेंगे. सैकड़ों पीड़ितों का उपचार होने से लगातार यहां लोगों की आस्था बढ़ रही है. यहां पीड़ितों के अलावा बड़ी संख्या में नजारा देखने वाले लोग भी पहुंचते हैं.

newsnation madhya-pradesh snake bite death due to snake bite Newsnationlatestnews
Advertisment
Advertisment
Advertisment