मध्य प्रदेश में बडवानी में नर्मदा किनारे ग्राम दतवाड़ा के चंगा आश्रम में चार दिनों से एक पक्षी चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. ग्रामीण इस पक्षी को दुर्लभ सफेद कौवा बता रहे हैं. यहां के एक स्थानीय युवक ने जानकारी देते हुए कहा कि चंगा आश्रम के आसपास पेड़ों और बिजली के तारों पर बैठे इस पक्षी को कई लोगों ने देखा है. बुजुर्गो का कहना है कि इस तरह का पक्षी क्षेत्र में पहले कभी दिखाई नहीं दिया. सामान्य कौवे और इस पक्षी में फर्क सिर्फ इतना है कि कौवे जहां समूह में रहते हैं, यह अकेला ही दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें- महिला ने दिया अजीब से बच्चे को जन्म, जिसके 2 सिर, 3 हाथ और 4 पंजे हैं
बड़वानी पीजी कॉलेज के प्राणी शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. दिनेश वर्मा ने बताया कि व्हाइट क्रो (सफेद कौवा) हमारे देश में भी पाया जाता है, लेकिन यह दुर्लभ पक्षी है. इसका सफेद रंग एल्बीनिजम की वजह से होता है. यह प्रक्रिया सभी प्राणियों में पाई जाती है.
इसे 'अमेरिकन क्रो' भी कहा जाता है. वहीं डॉ.दिनेश वर्मा का कहना है कि एल्बीनिजम एक तरह की आनुवांशिक बीमारी है. इसमें पूरा शरीर सफेद ही रहता है. यह प्रक्रिया इंसानों सहित सभी प्राणियों में होती है.
Source : News Nation Bureau