मध्य प्रदेश के कटनी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. समय पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण एक महिला ने जिला अस्पताल के बाहर ही रिक्शे में बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों अब स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें- 900 किलोमीटर पैदल चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे दो बुजुर्ग
बताया जा रहा है कि कटनी में गर्भवती महिला को घर पर दर्द होने लगे थे. इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन उन्हें समय पर एम्बुलेंस नहीं मिली. इसके बाद महिला को रिक्शा में बैठाकर अस्पताल लाया गया. लेकिन अस्पताल के बाहर ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया.
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: नीमच जेल ब्रेक मामले में 4 जेल प्रहरी बर्खास्त
इस मामले में अस्पताल के चिकित्सक जय प्रकाश का कहना है कि एंबुलेंस महिला को समय पर नहीं पहुंचा सकी, क्योंकि यह गंभीर मरीज को लेकर जबलपुर गई थी. उन्होंने कहा कि कुछ गलतफहमी के कारण हम महिला को भर्ती नहीं कर सके, हालांकि बाद में पूरे मेडिकल स्टाफ ने उसकी मदद की. उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों अब स्वस्थ हैं.
यह वीडियो देखें-