जिले के सभापुर थाना इलाके के बिरसिंहपुर के पास बस और एक स्कूल वैन की टक्कर में 7 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हादसे में वैन का ड्राइवर भी जान गंवा चुका है. अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर पहुंचे कलेक्टर राहुल जैन ने निजी स्कूल संचालक की गलती मानते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए। मृतकों के परिजनों को रेड क्रॉस से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा भी घोषणा की गई.
बच्चों की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.
सतना सड़क हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, मन दुखी है। हादसे में हताहत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2018
वहीं इस हादसे के बाद कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
सतना में बस दुर्घटना में 7 बच्चों की दुखद मृत्यु की खबर अत्यंत दुखदायी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मासूम बच्चों की आत्मा को शांति व उनके अभिभावकों को इस असहनीय पीड़ा से उबरने की शक्ति प्रदान करे।
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) November 22, 2018
लकी कान्वेंट स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी कि सेमरिया रोड में गुढवा के पास हादसा हो गया. सेमरिया की तरफ से आ रही स्कूल वैन टकरा गई. टक्कर लगते ही वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही सात बच्चों ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ेंः परिवार पर रफ्तार का कहर, 3 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत, मरने वाले सभी UP के
बताया जा रहा है mp 17 p 0885 नंबर की बस काफी तेज गति से आ रही थी. रीवा-चित्रकूट के बीच चलने वाली यह बस अनियंत्रित होकर लकी कान्वेंट स्कूल की वैन से टकरा गई, जिससे ड्राइवर व 7 बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद बच्चों के परिजन बदहवास होकर घटनास्थल की ओर भागे.
एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत
इस हादसे में देवरा निवासी रामसुंदर द्विवेदी के घर के चार चिराग बुझ गए. रामसुंदर की 3 बेटियों और उनके छोटे भाई मुन्ना के बेटे की भी इस हादसे में मौत हो गई. इसके अलावा 2 बच्चे पगार गांव के कामता कुशवाहा के हैं जिनको इस हादसे ने लील लिया.
मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन ?
- 22 नवंबर को सतना में हादसाः सतना में स्कूली वैन की बस से टक्कर, 6 बच्चों समेत वैन ड्राइवर की मौत
- 21 नवंबर को ग्वालियर में हादसाः सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत, ऑटो में काफी संख्या में बैठाए गए थे बच्चे
- 30 अक्तूबर 2018 को नया रायपुर में सड़क हादसा, दो बच्चों सहित 4 की मौत
- 29 अक्टूबर को मैहर में हादसा, स्कूल से लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत
- 19 सितंबर को इंदौर में हादसा, स्कूल बस नें बच्चे को कुचला, स्कूल बस से उतरकर रॉन्ग साइड दौड़ा मासूम
- 5 जनवरी 2018 को इंदौर में हादसा, स्कूली बस और ट्रक की टक्कर, 4 छात्रों समेत 6 लोगों की मौत
Source : News Nation Bureau