मोबाइल बच्चों के लिए कितना हानिकारक है, इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के देवास जिले हुई घटना दर्शाती हे. यहां पर ग्राम सीवनपानी में एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. उसने यूट्यूब से बारूद से चलने वाली पटाखे की बंदूक बनाना सीखा. इस दौरान उसमें लगाया 10 रुपये का सिक्का उसकी जान ले लेता है. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. 15 वर्षीय विजय अब इस दुनिया में नहीं है. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था. इसमें पटाखे वाली बंदूक बनाने की तरकीब देखी. वह इस वीडियो को देखकर बनाने भी लगा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में गिरा तापमान, छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हूबहू उस तरह की गन बनाने लगा
वह वीडिया देखकर हूबहू उस तरह की गन बनाने लगा. उसने पहले एक लकड़ी के ऊपर एल्युमिनियम के पाइप को बांध दिया. इसके बाद उसने सुतली बम के बारूद को निकाल कर उस एल्युमिनियम के पाइप में आगे की साइट में भर दिया. इसके बाद एल्युमिनियम के पाइप में पीछे की ओर से एक 10 रुपये का सिक्का लगा दिया.
परिजनों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था
इस बाद उसने बारूद में आग लगा दी. बस यही उसकी मौत का कारण बना. जैसे ही बारुद फटा प्रेशर से निकला 10 रुपये का सिक्का विजय के गले में घुस जाता है. विजय के गले से खून निकलने लगता है. इस दौरान आसपास परिजनों ने उसकी हालत देखी तो वह दौड़ पड़े. परिजनों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सब कुछ क्लियर कर दिया
लड़के की गर्दन खून बह रहा था. उसे आनन फ़ानन में घायल अवस्था में तुरंत उपचार के लिए बागली में स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया. मासूम विजय की मौत एक पहेली की तरह है. आखिरकार गले में खून निकला और अचानक कैसे मौत हो गई. यह बात किसी को हजम नहीं हो रही थी. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सब कुछ क्लियर कर दिया. पोस्टमार्टम में साफ दिख रहा था कि ₹10 का सिक्का था, वह गले में फंस कर रह गया था. गले का एक्सरे करवाया गया. इससे स्पष्ट रूप से मौत का कारण उजागर हो गया. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.