उदयपुर घटनाः एमपी में दावते इस्लामी को लेकर अलर्ट

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि राजस्थान एटीएस से लगातार बात चल रही है. मिश्रा ने कहा कि उदयपुर की घटना में दावते इस्लामी संगठन का नाम आ रहा है. उन्होंने कहा कि डीजीपी केा इस संगठन की प्रदेश में गतिविधियों पर निगाह रखने केा कहा है.

author-image
Ritika Shree
New Update
Narrottam Mishra

Narrottam Mishra ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

उदयपुर में कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपियों मुहम्मद रियाज और गौस मुहम्मद का पाकिस्तानी संगठन दावते इस्लामी से कनेक्शन की बात आ रही है. इस मामले में एमपी के मालवा क्षेत्र से जानकारी जुटाई जा रही है. एमपी के मालवा और निमाड़ इलाके में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठनों की सक्रियता लगातार जारी है. उदयपुर में यह वारदात करने वाले दोनों आरोपियों का अलसूफा नाम के इस्लामिक संगठन से नाम जुड़ रहा है. अलसूफा संगठन की शुरूआत प्रदेश के रतलाम में ही हुयी थी. दावते इस्लामी संगठन की गतिविधियों केा लेकर पुलिस केा अलर्ट रहने के निर्देश भी सरकार ने दिये हैं.

यह पढ़े : IPS अफसर विवेक फनसालकर बने मुंबई के नए पुलिस आयुक्त

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि राजस्थान एटीएस से लगातार बात चल रही है. मिश्रा ने कहा कि उदयपुर की घटना में दावते इस्लामी संगठन का नाम आ रहा है. उन्होंने कहा कि डीजीपी केा इस संगठन की प्रदेश में गतिविधियों पर निगाह रखने केा कहा है. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट है. भोपाल में 13 मार्च केा जमात ए मुजाहिद्दीन बंगलादेश के चार आतंकी पकड़ाये थे. इस मामले में बाद में कुछ और लोगों केा भी हिरासत में लिया गया था. दावते इस्लामी की तरह यह संगठन भी मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वाश करने का काम करता है. यह लोग युवाओं केा जेहाद के नाम पर आतंकी घटनाओं केा करने के लिये उकसाते हैं.

यह पढ़े : Eknath Shinde ने ऐसे तय किया ऑटो चालक से मुख्यमंत्री तक का सफर

मार्च में ही राजस्थान में विस्फोटक सामग्री के मामले में दो आतंकी रतलाम से पकड़ाये थे. प्रतिबंधित संगठन सिमी का भी एमपी में गढ़ रहा है. उदयपुर की घटना का हालाँकि एमपी से अभी तक कनेक्शन नहीं आया है लेकिन एमपी में कट्टर इस्लामी संगठनों की लगातार सक्रियता बड़ी हुयी है. प्रदेश के मालवा और निमाड़ इलाके में कई इस्लामिक संगठन सक्रिय हैं. सिमी का गढ़ होने के कारण प्रदेश प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े आतंकियों का सेफ पैसेज भी है. एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी के अनुसार मालवा और निमाड़ के कुछ हिस्सों में लगातार छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि मालवा और निमाड़ में सिमी की लंबे समय तक गतिविधियां रही हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में विशेष सावधानी रखी जा रही है.

Source : Nitendra Sharma

bhopal Udaipur Murder Case udaipur murder news udaipur murder Udaipur murder case update udaipur murder video viral udaipur tailor murder case
Advertisment
Advertisment
Advertisment