केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से नाराज़ भोपाल एम्स के छात्र ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी। दरअसल सभी मेडिकल छात्र बेहतर सुविधाओं और फेकल्टी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एक नाराज़ छात्र ने उनकी तरफ स्याही फेंकी जो नड्डा के कुर्ते पर गिरी। छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए तुरंत ही वो गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
जेपी नड्डा एम्स के दौरे पर आए हुए थे। कैंपस में सुविधाओं से नाख़ुश छात्र स्वास्थ्य मंत्री से मिलना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद छात्रों ने उनका विरोध करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी।
हालांकि नड्डा, सारी परेशानियों का समाधान करने का वादा कर वहां से रवाना हो गए। छात्रों का दावा है कि पिछले चार सालों में कैंपस पूरी तरह से विकसित नहीं हो सका है और हर मंत्री आश्वासन देकर चले जातें है।
Source : News Nation Bureau