Anju in Pakistan: अंजू के पिता का छलका दर्द, बेटी से लगाई बस एक बार बात करने की गुहार

अंजू के पिता अपनी बेटी से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. अंजू के पिता ने उन्हें कॉल करने की कोशिश भी की है लेकिन उनका बेटी से संपर्क नहीं हो पाया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
anju ere

Anju-in-Pakistan( Photo Credit : google)

Advertisment

Anju In Pakistan: फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह (Nasrullah) से मिलने के लिए भारत (India) से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू (Anju) इस वक्त सुर्खियों में हैं. पिता अंजू से बात करना चाहते हैं. अंजू के पिता ने उन्हें कॉल करने की कोशिश भी की है लेकिन उनका बेटी से संपर्क नहीं हो पाया है. संपर्क नहीं होने पर अंजू के पिता ने उन्हें वॉइस मैसेज भेजकर आखिरी बार बात करने को कहा है. पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि वो आखिरी बार अंजू से इस पूरे मामले पर बात करना चाहते हैं.

'अंजू ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया'

अंजू के पिता गया प्रसाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित बोना गांव में रहते हैं. पिता क कहना है कि 20 साल पहले उन्होंने अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाले अरविंद मीणा से करवाई थी. अंजू और अरविंद के दो बच्चे भी हैं. ऐसे में आखिर अंजू ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया उनके पिता इसी चिंता में हैं. पिता गया प्रसाद ऐसे सभी सवालों का जवाब जानने के लिए अपनी बेटी से बात करने की कोशिश कर रहे हैं.

पिता ने भेजा वॉइस मैसेज

अंजू के पिता ने अपनी बेटी को वॉट्सएप पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन, नेटवर्क नहीं होने की वजह से उनका संपर्क नहीं हो पाया है. इसके बाद उन्होंने अंजू को वॉइस मैसेज भेजा है और तुरंत बात करने की अपील की है. उनका कहना है कि वो अंजू के साथ बात करना चाहते हैं. वो अपने सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आखिरी बार अंजू से बात करना चाहते हैं.

पिता कह चुके हैं ये बात

अंजू के पिता गया प्रसाद पहले ये बात कह चुके हैं कि उसके दो बच्चों का भविष्य बर्बाद हो गया है जिस तरह से वो (अंजू) अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर भागी है, उसने अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा. अगर अंजू को ऐसा करना था तो उसे पहले अपने पति को तलाक देना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा था अंजू हमारे लिए अब जीवित नहीं है.  

अंजू ने पार की सरहद

गौरतलब है कि, राजस्थान के अलवर से अंजू वाघा बॉर्डर पहुंची थी और फिर पाकिस्तान. अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह के साथ हो गई थी. दोनों पिछले काफी समय से संपर्क में थे. अंजू ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए परिवार से छिपकर वीजा लिया और वैध तरीके से पाकिस्तान गई है. अगले महीने उसका वीजा खत्म हो रहा है जिसके चलते अंजू की वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

HIGHLIGHTS

  • अंजू के पिता ने भेजा वॉइस मैसेज.
  • बेटी से करना चाहते हैं बात. 
  • पाकिस्तान में है अंजू. 

Source : News Nation Bureau

pakistan anju Anju In Pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment