मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की नई प्रदेश कार्यकारिणी की ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा (VD Sharma) ने अपनी नई टीम की घोषणा की. नयी टीम में 7 मोर्चा अध्यक्ष,12 नये उपाध्यक्ष, 12 मंत्री और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. अखिलेश जैन को जेपी नड्डा ने कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर लोकेंद्र पाराशर को बरकरार रखा गया है. रजनीश अग्रवाल प्रदेश मंत्री बनाए गए हैं. हालांकि बीजेपी की घोषित इस नई प्रदेश कार्यकारिणी में ज्योतिरादित्या सिंधिया (Scindia) समर्थकों को जगह नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : नौकरीपेशा महिलाओं को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, MP सरकार देगी सुरक्षा
मध्य प्रदेश बीजेपी और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की इस प्रकार हैं नई कार्यकारिणी टीम. जिनमें- अखिलेश जैन प्रदेश, (कोषाध्यक्ष), अनिल जैन कालूहेड़ा (प्रदेश सह कोषाध्यक्ष), राघवेंद्र शर्मा (प्रदेश कार्यालय मंत्री), लोकेंद्र पाराशर (प्रदेश मीडिया प्रभारी)
यह भी पढ़ें : डॉ. कुंवर बैचेन एवं डॉ. शिवओम अम्बर को राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान
बीजेपी ने साथ ही सात नये मोर्चा अध्यक्ष बनाए है. जो इस प्रकार है- माया नारोलिया महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनाई गयीं. दर्शन सिंह चौधरी किसान मोर्चा अध्यक्ष, भगत सिंह कुशवाहा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष और वैभव पवार युवा मोर्चा अध्यक्ष, तो कैलाश जाटव अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष. साथ ही कल सिंह भाबर अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष. रफत वारसी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची भोपाल, जानें कब से शुरू होगा टीकाकरण
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी की टीम में नये उपाध्यक्ष : सांसद संध्या राय, पूर्व विधायक मुकेश चौधरी, कांत देव सिंह, योगेश ताम्रकार, सुमित्रा वाल्मिकी, आलोक शर्मा, बहादुर सिंह सोंधिया, चिंतामणि मालवीय, पंकज जोशी, सीमा सिंह, जीतू जिराती, गजेंद्र पटेल
बीजेपी के नई कार्यकारिणा टीम में ये बने प्रदेश मंत्री : मदन कुशवाहा, ललिता यादव, मनीषा सिंह, आशीष दुबे, नंदनी मरावी, राहुल कोठारी, संगीता सोनी, जयदीप पटेल, रजनीश अग्रवाल, लता वानखेड़े, प्रभु दयाल कुशवाहा, राजेश पांडे.
Source : News Nation Bureau