कटनी में मनचलों से भिड़ने वाली अर्चना बनीं एक दिन की कलेक्टर

कटनी के मेहगांव की अर्चना केवट ने दो मासूम बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वाले युवकों से लड़ाई लड़ी थी, मनचलों ने अर्चना से भी मारपीट की थी मगर वह हारी नहीं और उसने गांव वालों के सहयोग से इन मनचलों को पुलिस के हवाले कर दिया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Archana became a day long collector in Katni

कटनी में मनचलों से भिड़ने वाली अर्चना बनीं एक दिन की कलेक्टर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मनचलों से भिड़कर उन्हें सबक सिखाने वाली अर्चना केवट को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मान स्वरुप उन्हें एक दिन का सांकेतिक तौर पर कटनी का कलेक्टर बनाया गया. इस दौरान कलेक्टर की हैसियत से बैठकों के साथ कामों का निपटारा भी किया. कटनी के मेहगांव की अर्चना केवट ने दो मासूम बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वाले युवकों से लड़ाई लड़ी थी, मनचलों ने अर्चना से भी मारपीट की थी मगर वह हारी नहीं और उसने गांव वालों के सहयोग से इन मनचलों को पुलिस के हवाले कर दिया था.

यह भी पढ़ें : यूथ कांग्रेस कार्यक्रम में राहुल गांधी को आई पुराने मित्र सिंधिया की याद

अर्चना के साहस को देखते हुए पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मंत्री प्रताप सिंह और संजय पाठक ने मंच से सम्मानित किया था और अब उन्हे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक दिन की कलेक्टरी दी गई है. अर्चना पुलिस सब इंस्पेक्टर बनना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया, मगर वह सफल नहीं हो पाईं.

यह भी पढ़ें : सिंघु बॉर्डर पर शराब के नशे में चलाई गोली, ठंडा पानी न मिलने से थे नाराज

दरअसल, अर्चना केवट ने अपने साहस और निडरता के दम आपराधिक तत्वों का सामना किया है. साथ ही उन्हें सलाखों तक पहुंचाने का साहसिक काम किया है. अर्चना ने बताया कि उसने कुछ पूर्व मनचलों से 2 बच्चियों को बचाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया था. इसी बहादुरी के लिए मुख्यमंत्री ने भी अर्चना को सम्मानित किया है.

HIGHLIGHTS

  • अर्चना केवट महिला दिवस पर एक दिन के लिए बनीं कटनी कलेक्टर
  • कलेक्टर के रूप में 8 मार्च को अर्चना केवट का काम शेड्यूल जारी
  • बहादुरी के लिए अर्चना को सीएम शिवराज कर चुके हैं सम्मानित

Source : IANS/News Nation Bureau

Archana शिवराज सिंह चौहान Katni मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान collector in Katni अर्चना बनीं एक दिन की कलेक्टर कलेक्टर
Advertisment
Advertisment
Advertisment