पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से प्रसिद्ध बाबा बागेश्वर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा बयान दिया है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि जो भारत में रह रहे हैं, उन्हें वंदे मातरम कहना पड़ेगा और जिन्हें वंदे मातरम कहने में परेशानी हो रही है, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. बाबा बागेश्वर छतरपुर जिले के राजनगर में एक स्कूल के कार्यक्रम में झंडा फहराने गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि जिस स्कूल से पढ़ाई की, आज उसी में झंडा फहराने का मौका मिला है.
वंदे मातरम कहने में परेशानी है तो छोड़ दें देश
स्कूल में आकर पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि यह मायने नहीं रखता है कि हम कहां पढ़ते हैं, मायने यह रखता है हमारी सोच कैसी है. अगर हमारी सोच अच्छी है तो हम अच्छा करेंगे. बाबा बागेश्वर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि यह अद्भुत है, राष्ट्र हमेशा सर्वोपरि होना चाहिए. अगर देश नहीं है तो कुछ नहीं है. देश बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें- UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा की वजह से इन परीक्षाओं को किया गया स्थगित, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
बाबा बागेश्वर की फैन फॉलोइंग है बड़ी
बाबा बागेश्वर की बात करें तो इनकी देश ही नहीं विदेश में भी काफी फॉलोअर्स हैं. यह मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और ऐसा कहा जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री को हनुमान जी के साक्षात दर्शन हुए हैं. अपने कई चमत्कारी कामों की वजह से लोग बाबा बागेश्वर की पूजा तक करते हैं. पर्ची द्वारा भक्तों की समस्याओं का सामाधान करने वाले बाबा कहा जाता है. दरअसल, भक्त अपनी अर्जी लेकर बाबा के पास जाते हैं और बाबा एक कागज में लिखकर उनकी समस्या का समाधान बता देते हैं.
धीरेंद्र शास्त्री 12 साल की उम्र से दे रहे हैं प्रवचन
धीरेंद्र शास्त्री जब 12 साल के थे, तब से ही वह प्रवचन दे रहे हैं. उनके दादाजी भगवान दास गर्ग भी बागेश्वर धाम में दरबार लगाते थे. इनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम शालिग्राम गर्ग है. जो बागेश्वर धाम का काम देखते हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की.