Baba Bageshwar Dham: दिवाली पर कई राज्यों में प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखा बैन कर दिया है. वहीं, इसे लेकर सभी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इन सबके बीच बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे और सुतली बम भी फोड़ेंगे. लोग सनातन धर्म के त्यौहार के समय ही बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. देश में बकरदी को लेकर कोई कुछ क्यों नहीं बोलता.
दिवाली पर पटाखा बैन पर बाबा बागेश्वर ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, जब बाबा बागेश्वर से पूछा गया कि लोग दिवाली में पटाखे ना फोड़ने की बात कर रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे तो जवाब देते हुए बाबा बागेश्वरधाम ने कहा कि 'यह देश का दुर्भाग्य है, जब भी सनातन हिंदू त्यौहार की बात आता है, कोई ना कोई कानून के उल्लंघन की बात करता है. रोक लगाता है, रोक लगाने की मांग करता है. कल ही हमने एक न्यूज देखा कि किसी ने कहा कि जितने दिये में तेल जलाए जाते हैं, उतने पैसे गरीबों में बांट दें तो गरीबों का भला हो जाएगा....'
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav ने लॉरेंस बिश्नोई को पहचानने से किया इनकार, कहा- ये कौन प्राणी?
'बकरीद क्यों नहीं बंद करवा रहे'
आगे बाबा बागेश्वर ने कहा कि 'इस देश में बकरीद भी होती है, बकरीद को बंद करवा दो... उतने रुपये जो लाखों की बकरी काटी जाती है, जीव हिंसा होती है.. उन पैसों को गरीबों में बांट दो.. न्यू ईयर में पूरी दुनिया पटाखे जलाते हैं तो प्रदूषण होता है... होली आती है तो पानी बर्बाद होता है... खून खराबा होता है तब यह मांग नहीं करते हैं, तब ये लोग ये बात नहीं करते हैं.. ऐसे लोगों के ऊपर सुतली बम रखवाएंगे... हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे, हमने सुतली बम खरीद लिया है...'
मौलाना तौकीर राजा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वहीं, बाबा बागेश्वर के बयान पर मौलान तौकीर राजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिवाली रोशनी का त्यौहार होता है, ना कि पटाखों का. अगर पटाखों से प्रदूषण हो रहा है तो यह खुशी का इजहार नहीं कहलाएगी. मैं यह नहीं कहता कि पटाखों पर बैन लगा दिया जाए, लेकिन इसकी सीमा तय कर दी जाए. आगे उन्होंने कहा कि पहले मुसलमान भी शबे बरात में आतिशबाजी करते थे, लेकिन अब देश के हित के लिए हमारे उलेमा ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी तरह सभी धर्म गुरुओं को समाज हित के बारे में सोचना चाहिए और आगे आना चाहिए.