यातायात पुलिस ने अनोखी पहल की है. करवा चौथ पर बाइक सवार कपल को महिलाओं को छलनी तो बगैर हेलमेट बाइक चला रहे पुरुषों को हेलमेट गिफ्ट किया गया. करवाचौथ पर पत्नियों से वचन लिया गया कि पति को बगैर हेलमेट बाइक न चलाने दें. इससे पतियों की जान की सुरक्षा होगी और सड़क हादसों में कमी आएगी. यातायात पुलिस की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है.
आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लेकर बड़वानी यातायात पुलिस आमजन को जागरूक करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. करवाचौथ पर पत्नियां जहां पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं, व्रत व पूजन करती हैं, वहीं बड़वानी यातायात पुलिस ने कारंजा चौराहे पर बाइक से जा रहे दम्पत्ति व कपल को छलनी और हेलमेट गिफ्ट किये. इस दौरान पुलिस ने अपील की कि जब भी पति बाइक से बाहर जाएं, महिलाएं उनसे हेलमेट लगाने का कहें. कल करवा चौथ पर पत्नी पति से वचन ले कि वह बिना हेलमेट कभी बाइक नहीं चलाए और यातायात नियमों का पालन करे.
Source : News Nation Bureau