Advertisment

मध्य प्रदेश के रतलाम में बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के रतलाम में कॉलेज रोड पर बाइक सवार बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के रतलाम में बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या

Advertisment

मध्य प्रदेश के रतलाम में कॉलेज रोड पर बाइक सवार बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार बजरंग दल कार्यकर्ता की गुरुवार रात करीब पौने बारह बजे तीन अज्ञात बाइक सवारों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि लंबी गली निवासी तरुण (20) बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कॉलेज रोड पर जैन एक्स-रे के सामने तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उस पर फायर कर दिया।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू: 10 दिनों से अगवा आईटी अधिकारी के बेटे की मिली लाश, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

हत्या के बाद हिंदू संगठन के करीब 200 लोग जिला अस्पताल के पास जमा हो गए जहां हमले के बाद तरुण को ले जाया गया था।। स्थिति को बिगड़ते हुए देखते हुए एसडीएम, सीएसपी, टीआई, सहित पुलिस बल को अस्पताल में तैनात किया गया।

पुलिस के मुताबिक मृतक तरुण कृष्णा स्वीट्स के मालिक को धमकाने और फिरौती मांगने के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका था। इसके अलावा दानिश मर्डर केस में भी मृतक का नाम सामने आया था। जिस कारण उस पर पूर्व में भी हमला हुआ था और यही नहीं उसके खिलाफ मारपीट और हत्या की कोशिश जैसे संगीन मामले भी दर्ज हैं।

इस दौरान पुलिस ने पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें, 'बेटियों' के लिए हैं ये चार शहर सबसे असुरक्षित

Source : News Nation Bureau

Activist shot dead Murder Bajrang Dal Ratlam madhya-pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment