By Election : बमोरी विधानसभा सीट पर 3 बार हो चुका है चुनाव, जानें इतिहास

बमोरी विधानसभा सीट गुना के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं डॉ. केपी यादव, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था. तब सिंधिया कांग्रेस में थे अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Congress vs BJP

बीजेपी एंड कांग्रेस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बमोरी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार बमोरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. बमोरी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के गुना जिले में आती है. 2018 में बमोरी में कुल 42 प्रतिशत वोट पड़े. 2018 में कांग्रेस से महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन आजाद को हराया था.

यह भी पढ़ें : By Election : डबरा विधानसभा सीट से इमरती देवी BJP से लड़ रहीं चुनाव, जानिए कितनी बार बनीं MLA

बमोरी विधानसभा सीट गुना के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं डॉ. केपी यादव, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था. तब सिंधिया कांग्रेस में थे अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि महेंद्र सिंह सिसोदिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था. जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 

यह भी पढ़ें : By Election : ग्वालियर विधानसभा सीट पर जानिए अब तक किसका रहा है वर्चस्व

साल           निर्वाचित सदस्य               पार्टी

2008        कन्हैया लाल रमेश्वर        भारतीय जनता पार्टी

2013        महेंद्र सिंह सिसोदिया         कांग्रेस 

2018        महेंद्र सिंह सिसोदिया         कांग्रेस 

2020         उपचुनाव होने वाले है

Source : News Nation Bureau

bamori by Election bamori by Election Dates bamori by Election Results bamori by Election History
Advertisment
Advertisment
Advertisment