बमोरी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार बमोरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. बमोरी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के गुना जिले में आती है. 2018 में बमोरी में कुल 42 प्रतिशत वोट पड़े. 2018 में कांग्रेस से महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन आजाद को हराया था.
यह भी पढ़ें : By Election : डबरा विधानसभा सीट से इमरती देवी BJP से लड़ रहीं चुनाव, जानिए कितनी बार बनीं MLA
बमोरी विधानसभा सीट गुना के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं डॉ. केपी यादव, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था. तब सिंधिया कांग्रेस में थे अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि महेंद्र सिंह सिसोदिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था. जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
यह भी पढ़ें : By Election : ग्वालियर विधानसभा सीट पर जानिए अब तक किसका रहा है वर्चस्व
साल निर्वाचित सदस्य पार्टी
2008 कन्हैया लाल रमेश्वर भारतीय जनता पार्टी
2013 महेंद्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस
2018 महेंद्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस
2020 उपचुनाव होने वाले है
Source : News Nation Bureau