MP News: बैतूल में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुई मारपीट, 6 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां मुल्ताई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झगड़े में किसी ने लाठी तो कहीं पथराव देखने को मिला.

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां मुल्ताई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झगड़े में किसी ने लाठी तो कहीं पथराव देखने को मिला.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
Betul land dispute case1

demo image Photograph: (social)

Betul: मध्य प्रदेश के बैतूल में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठी, चाकू और पत्थरों हमला किया गया. इस घटना में महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार घायलों में निर्मला बाई, राहुल, शीतल, रामकिशोर, पूजा समेत कई अन्य शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि गांव के ही पिंटू गावंडे अपने 10 से 15 साथियों के साथ अचानक खेत पर पहुंचा और हमला कर दिया.

पिछले कई सालों से चल रहा है विवाद

पुलिस के मुताबिक पीड़ित रामकिशोर मोहबे का कहना है कि यह जमीन विवाद पिछले कई सालों से चल रहा है. अदालत के आदेश के बाद से वे बीते 20 सालों से इस जमीन पर खेती कर रहे हैं, लेकिन पिंटू गावंडे जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहता है.

ऐसे हुआ विवाद शुरू

रामकिशोर ने बताया कि जब उनका परिवार खेत में काम कर रहा था, तभी दो गाड़ियों में भरकर लोग आए, जिनमें नागपुर के कुछ बदमाश भी थे. आरोप है कि इन लोगों ने खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया और जब विरोध किया गया, तो हथियारों से हमला कर दिया. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

रामकिशोर के अनुसार, हमलावरों ने उनके ऊपर बंदूक तान दी, वहीं उनके पिता के सिर पर चाकू से हमला किया गया. हमले में उनके भाई और अन्य परिजनों को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलने पर मुलताई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है.

दोषियों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन

मुलताई एसडीओपी शालिनी परस्ते ने मीडिया को बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में बड़ा हादसा, दीवार ढहने से तीन की मौत, सामने आई ये वजह

MP Crime news in hindi MP Crime news madhya-pradesh MP News state news state News in Hindi
Advertisment