Crime News: 'भाई मैने अपनी Girlfriend का मर्डर कर दिया', नशे में दोस्त के सामने उगला सच, गली हुई लाश बरामद

Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक अपने दोस्त के साथ शराब पीने बैठता है. इस दौरान नशे में वह अपने हाथों हुई लिव-इन-पार्टनर की हत्या का राज उगल देता है.

Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक अपने दोस्त के साथ शराब पीने बैठता है. इस दौरान नशे में वह अपने हाथों हुई लिव-इन-पार्टनर की हत्या का राज उगल देता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bhopal live in partner murder case1

bhopal live in partner murder case

Bhopal: कहते हैं शराब के नशे में आदमी सच उगल देता है और ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला. पूरा मामला एक सनसनीखेज वारदात से जुड़ा है. यहां एक युवक अपने दोस्त के साथ जाम छलका रहा था. इस दौरान जब उसे सुरूर चढ़ा तो उसने अपने हाथों लिव-इन पार्टनर की हत्या के बारे में बता डाला.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार ये मर्डर केस जरिया थाना क्षेत्र का है. मृतका की पहचान 29 वर्षीय रितिकासेन के रूप में हुई है, जिसका शव सोमवार शाम गायत्री नगर इलाके के एक मकान से बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि रितिका और आरोपी सचिन राजपूत पिछले साढ़े तीन वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 27 जून की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. इसी दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर रितिका का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दोस्त समझ रहा था मजाक

हत्या के बाद आरोपी ने रितिका के शव को एक चादर में लपेटा और रस्सी से बांधकर कमरे में ही छोड़ दिया. इसके बाद वह मौके से भाग गया और अपने एक दोस्त के पास जाकर शराब पीने बैठ गया. नशे में धुत होने के कारण वह अपने दोस्त से हत्या की बात कर बैठा, लेकिन दोस्त ने इसे मजाक समझकर अनसुना कर दिया.

चार दिन पुराना था शव

हालांकि, जब अगले दिन सचिन ने होश में आने के बाद फिर से पूरी घटना अपने दोस्त को बताई, तो इस बार दोस्त ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सचिन की निशानदेही पर पुलिस ने मकान की तलाशी ली, जहां चार दिन पुराना शव बरामद किया गया.

गलने लगी थी लाश

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव गलने लगा था और उसमें सड़ांध आने लगी थी. मौके से फोरेंसिक टीम ने अहम सबूत इकट्ठा किए हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें: Bhopal News: वाहन चेकिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों पर महिला से मारपीट करने का आरोप, FIR दर्ज

Crime news murder Case Bhopal Crime Branch bhopal MP Crime news in hindi MP Crime news
Advertisment