Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे साइको को गिरफ्तार किया जिसने पुलिस को भी चौंका कर रख दिया. पकड़े गये युवक की पहचान इजहार के रूप में हुई है. आरोपी पिछले एक महीने से यशोदा विहार कॉलोनी में सक्रिय था. वह मास्क और चश्मा लगाकर लड़कियों से अश्लील हरकतें करता और तुरंत फरार हो जाता था.
पूरा मामला चूना भट्टी क्षेत्र का है, जहां वह लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहा था. बता दें कि कई दिनों से पुलिस को आरोपी के बारे में शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद से पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ाई और आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप बिछाया. आरोपी जैसे ही एक लड़की से छेड़छाड़ करने पहुंचा, पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा.
पकड़ा गया साइको
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर तलाशी ली, जिसमें आरोपी की स्कूटी की डिक्की और उसकी जेब से महिलाओं के कई अंडरगारमेंट्स बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्कूटी की नंबर प्लेट पर टेप लगाकर अपनी पहचान छुपाई हुई थी. इतना ही नहीं उसने स्कूटी पर पुलिस का स्टीकर भी लगाया हुआ था. जिससे वह आसानी से लोगों को चकमा दे रहा था.
इस मामले पर थाना प्रभारी बीके सिंधु ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने इतने अंडरगारमेंट्स कहां से चुराए हैं और ऐसा करने की वजह क्या है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले एक महीने से यशोदा विहार कॉलोनी में घूम रहा था. वह अचानक आता और लड़कियों से अश्लील हरकत कर फरार हो जाता. बदमाश इतना चालाक था कि उसने स्कूटी के नंबर प्लेट को टेप लगाकर छुपा दिया था.
स्कूटी की डिग्गी अंडरगारमेंट्स बरामद
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने की भी जांच की जा रही है. आरोपी के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.