Advertisment

चुपचाप मान जाओ, नहीं तो फेल कर दूंगा...एक साल तक टीचर जबरन बनाता रहा नाबालिग छात्र से अननैचुरल संबंध

Bhopal teacher rape student: राजधानी में स्कूल टीचर द्वारा कुकर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि साइंस टीचर ने 10वीं के छात्र से एक साल तक कुकृत्य किया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
teacher molested minor boy
Advertisment

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को दागदार बना दिया. इस घटना को सुनकर किसी का भी खून खौल उठेगा. दरअसल, शुक्रवार को राजधानी में स्कूल टीचर द्वारा कुकर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि साइंस टीचर ने 10वीं के छात्र से एक साल तक कुकृत्य किया.

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है, जहां साइंस टीचर ने नाबालिग छात्र के साथ अपने घटिया इरादों को अंजाम किया. छात्र की शिकायत पर 28 वर्षीय आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के एक नामी निजी स्कूल के 10वीं के छात्र ने अपने परिजनों के साथ आकर शिकायत की थी कि उसके स्कूल का साइंस टीचर पिछले एक साल से उसके साथ अनैतिक कृत्य कर रहा है.

फेल कर देने की देता था धमकी

छात्र ने शिकायत करते हुए कहा कि उसका टीचर तब से कुकर्म कर रहा था, जब वह 9वीं का छात्र था और आरोपी उसका क्लास टीचर था. पीड़ित छात्र का कहना है कि उसे फेल कर देने की धमकी देकर आरोपी टीचर ने पहले तो स्कूल परिसर में ही उसके साथ कुकर्म किया. इसके बाद पिछले एक साल में उसने स्कूल परिसर के बाहर अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया.

 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

इन्हीं सब बातों से परेशान होकर छात्र ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वे पीड़ित छात्र को लेकर कटारा हिल्स थाने पहुंचे. फिर आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी टीचर को जेल भेज दिया गया है.

madhya-pradesh bhopal-news mp latest news
Advertisment
Advertisment