मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चोरी का बड़ा ही अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग को ही चोर चुराकर ले गए. घटना अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुभाष कॉलोनी की है. पुलिस का कहना है कि यहां रहने वाले दिनेश रोज घर के बाहर लगे पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग की पूजा करते हैं. लेकिन शुक्रवार को जब वो पूजा करने गए तो वहां से शिवलिंग गायब थी. इसके बाद पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी गयी और आसपास शिवलिंग ढूंढा गया. काफी देर ढूंढने के बाद जब शिवलिंग नहीं मिला तो पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया.
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रात के वक्त पेड़ के पास असामाजिक तत्व भी इकट्ठे होते रहते हैं और यह उन्हीं में से किसी की बदमाशी हो सकती है. फिलहाल, पुलिस ने लोगों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
पहले भी हो चुकी है वारदात
गौरतलब है कि धार्मिक स्थलों से जुड़ी चोरी से वारदात पहले भी सामने आ चुकी हैं. कुछ महीने पहले झारखंड के साहिबगंज में एक मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति को चुरा लिया गया था. उस मामले में, तीन लोग पूजा के बहाने मंदिर में आए थे, और फिर उन्होंने अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली थी. जब वे भागने लगे, तो ग्रामीणों ने उनमें से एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए थे.