मध्य प्रदेश में महिलाओं को लेकर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सूबे की राजधानी भोपाल से सटे विदिशा जिले में नसबंदी कराने आई महिलाओं को इलाज के बाद जमीन पर लेटा दिया गया. जिले के ग्यारसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने आईं 41 महिलाओं को जमीन पर गद्दा और चादर डालकर लेटाया गया. मामले का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिले के सीएमओ एके अहिरवार ने मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में लागू होंगे नए ट्रैफिक नियम, ये हो सकता है जुर्माना
रिपोर्ट के अनुसार नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लेटाया गया जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं. सीएमओ ने बताया कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सीएमओ अहिरवार ने इस मामले में लापरवारी बरते जाने की बात मानी है साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है.
Source : News Nation Bureau