मुरैना में लगातार हो रही बारिश के कारण चम्बल, क्वारी, आसन और सांक नदियां उफान पर हैं. सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक चम्बल का जल स्तर लगभग 11 फुट से ऊपर बढ़ गया. हालांकि चम्बल में नदियां अभी भी खतरे के निशान से 6 मीटर नीचे बह रही है. देवास में रात भर से हो रही रिमझिम बारिश. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे मंत्रालय पहुंचकर स्टेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे और ग्वालियर चंबल संभाग में हवाई दौरा करेंगे. आज सुबह शिवपुरी जिले के पिपरौधा गांव से 5 लोगों को रेस्कयू किया गया है. देर रात पेड़ पर फंसे तीनों लोग सुरक्षित है, उन्हें निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे है. गुना में भारी बारिश के चलते गोपीकृष्ण सागर बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं. दरअसल, पिछले 36 घंटों में 6 से 7 सेमी लगातार बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 8 से 10 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.
यह भी पढ़ें : CM शिवराज ने केंद्र सरकार से किसानों और खिलाड़ियों के लिए मांगीं ये सुविधाएं
मध्य प्रदेश की अहम खबरें
एमपी के शिवपुरी में सैलाब का कहर. SDRF ने वॉटरफाल में फंसे युवक का किया रेस्क्यू. CM शिवराज ने ली बाढ़ की जानकारी. स्टेट कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर से जाना हाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार शिवपुरी प्रशासन से संपर्क में है. अब तक 10 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. अभी पेड़ पर 3 लोग फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने की कोशिश की जा जा रही है.
रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त की टीम ने की बड़ी कार्रवाई. रिश्वत लेते नगर निगम के 2 अधिकारी गिरफ्तार. अधिकारियों के पास से रिश्वत के 10 लाख 68 हजार रुपए बरामद.
मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, प्रदेश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले. पिछले 24 घंटे में मिले 17 नए पॉजिटिव केस. सागर में 7, भोपाल में 3 और जबलपुर में 3 मरीज मिले.
मध्यप्रदेश में एक बार फिर आदिवासी वोट बैंक को लेकर राजनीति जोरों पर है. 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर यूथ कांग्रेस आदिवासी जिलों में कई सारे कार्यक्रम कर रही है. तो वहीं बीजेपी की मानें, तो कांग्रेस आदिवासी को केवल वोट की नजर से देखती है.
मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद ढाई साल से ज्यादा का समय निकल गया है, लेकिन निगम मंडल का पेंच अभी तक उलझा हुआ है. कांग्रेस आज सवाल उठा रही है, लेकिन वो भी नियुक्ति नहीं कर पाई थी.
मध्य प्रदेश में 7 अगस्त से अन्न उत्सव मनाया जाएगा. पीएम मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. योजना के अंतर्गत हितग्राही को 5 किलो चावल और गेहूं का वितरण प्रति माह किया जाएगा.
जबलपुर पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल ने हर गरीब को मुफ्त राशन पहुंचाने का दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 7 अगस्त से मध्य प्रदेश में अन्न उत्सव मनाया जाएगा. जिसका फायदा प्रदेश के हर जरूरतमंद को होगा.
मुरैना में लगातार हो रही बारिश के कारण चम्बल, क्वारी, आसन और सांक नदियां उफान पर हैं. सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक चम्बल का जल स्तर लगभग 11 फुट से ऊपर बढ़ गया. हालांकि चम्बल में नदियां अभी भी खतरे के निशान से 6 मीटर नीचे बह रही है. देवास में रात भर से हो रही रिमझिम बारिश. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे मंत्रालय पहुंचकर स्टेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे और ग्वालियर चंबल संभाग में हवाई दौरा करेंगे. आज सुबह शिवपुरी जिले के पिपरौधा गांव से 5 लोगों को रेस्कयू किया गया है. देर रात पेड़ पर फंसे तीनों लोग सुरक्षित है, उन्हें निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे है. गुना में भारी बारिश के चलते गोपीकृष्ण सागर बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं. दरअसल, पिछले 36 घंटों में 6 से 7 सेमी लगातार बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 8 से 10 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.
बीजेपी के मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल का एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. विधायक प्रदीप पटेल सहकारिता बैंक के कार्यालय के अंदर बिछौना लगाकर लेट गए. बताया जा रहा है कि विधायक किसानों की समस्याएं लेकर बैंक पहुंचे थे. पहले विधायक ने बात की लेकिन जब मामला नहीं सुलझा तो गुस्साए विधायक ने सहकारिता बैंक के अंदर ही बिस्तर डाल लिया. विधायक का कहना है कि एक-एक किसानों की सूची बनाकर बैंक भुगतान करे तभी यहां से उठूंगा.
इंदौर में 17 महीने में अबतक सबसे कम केस जुलाई में सामने आए हैं. जुलाई में यहां 146 कोरोना के मरीज मिले हैं. जबकि किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो आपको बता दें कि इंदौर में अबतक कुल 30 लाख 80 हजार वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.
रतलाम के जावरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब के कारोबार का भांडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि सोहनगढ़ के पास एक खेत में बने घर में नकली शराब का कारोबार किया जा रहा था. यहां बड़ी तादाद में नकली शराब बनाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से 8 हजार 6 सौ खाली क्वार्टर और एक ड्रम में भरी करीब 60 लीटर नकली शराब जब्त की.
जबलपुर- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबे समय बाद फिर शुरू होगी फिजिकल हियरिंग. 9 अगस्त से मुख्य खंडपीठ जबलपुर समेत खंडपीठ इंदौर,ग्वालियर में शुरू होगी फिजिकल हियरिंग.
छत्तीसगढ़ की अहम खबरें
नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात. मुखबिरी के शक में की धमतरी के युवक की हत्या. 15 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज.
महासमुंद में दंतैल हाथी का आतंक. हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतारा. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल.
बिलासपुर राज्य शासन द्वारा प्रदेश में विभिन्न संवैधानिक आयोग में किये गए अध्यक्षों की नियुक्ति को चुनौती दी गई है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है. अलग-अलग जिलों में बीजेपी बैठक कर रणनीति बना रही है. इसी के तहत बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू बस्तर दौरे पर हैं.
रायपुर-दाल की कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश, फिर से स्टॉक लिमिट का नियम लागू. स्टॉक लिमिट हटाए जाने के बाद से दाल की कालाबाजारी में आई थी तेजी
कोरोना की तीसरी लहर से पहले रायपुर में एक बार फिर से संक्रमण बढ़ने लगा. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने चार क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया
रायपुर- कोरोना की तीसरी लहर से पहले रायपुर में एक बार फिर से संक्रमण बढ़ने लगा. छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीसरी लहर की आहट. इस दौरान 236 मामले आए सामने.
रायपुर- निलंबित एडीजी जीपी सिंह को तलाश करने नोएडा, गाजियाबाद, पंजाब और दिल्ली गई पुलिस की एक टीम लौट आई. पुलिस अफसरों के मुताबिक, जीपी सिंह कहां हैं? इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई.
रायपुर- प्रदेश भर में आज हल्की बारिश के आसार. 4,5 और 6 अगस्त को बस्तर संभाग और उससे लगे हुए दुर्ग, रायपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना. प्रदेश भर में अब तक 589.7 मिमी बारिश, जो कि सामान्य से एक फीसदी कम है.
HIGHLIGHTS
- मुरैना में लगातार हो रही बारिश और एमपी के शिवपुरी में भी सैलाब का कहर
- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबे समय बाद फिर शुरू होगी फिजिकल हियरिंग
- छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में जुटी