मध्य प्रदेश में बुधवार की रात बाइक पर इंदौर से देवास आ रहे दंपति को एक टैंकर ने टक्कर मार दी. घटना में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पति को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां बताया जा रहा है देर रात उसकी भी मौत हो गई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए इंदौर बाईपास पर चक्का जाम करने का भी प्रयास किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार की रात को हुआ. देवास निवासी इकबाल (48 वर्ष) पत्नी शमिला (45 वर्ष) को लेकर किसी काम से इंदौर गए थे. दोनों मोटरसाइकिल से जब वापस लौट रहे थे तभी अरंडीया बाईपास पर सामने से आ रहे टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में सिर में गंभीर चोट आने से शमिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि इक़बाल को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बताया जा रहा है की देर रात उनकी भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- एक मगरमच्छ के मरने पर पूरे गांव वालों की आंखों में आंसू, जानें ऐसा क्या था उस 'गंगाराम' में
वहां मौजूद लोगों ने टैंकर को रोक लिया लेकिन चालक भागने में सफल रहा. इसके बाद कुछ देर तक मौके पर चक्का जाम जैसी स्थिति बनी रही और लंबा जाम लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के 2 घंटे बाद भी ना ही पुलिस और ना ही एंबुलेंस की सेवाएं मौके पर पहुंचीं. जबकि परिजन देवास से घटनास्थल तक पहुंच गए थे, लेकिन महिला का शव सड़क पर ही 2 घंटे तक रखा रहा.
Source : News Nation Bureau