मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव की कवायद तेज कर दी है. आगामी उपचुनाव को लेकर आज भोपाल में चुनाव संचालन समिति ओर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाई गई. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का कुशासन ओर बीजेपी का सुशासन चुनावी मुद्दा रहेगा. इतना ही नहीं भाजपा ने कमल नाथ (Kamal Nath) के छिंदवाड़ा प्रेम को चुनावी मुद्दा बनाने का मन बना लिया है.
यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा घटाई, कांग्रेस भड़की
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि चुनाव संचालन समिति ओर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्घे के अलावा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित दोनों समितियों के सदस्य मौजूद रहे. कमलनाथ के छिंदवाड़ा प्रेम पर वीडी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि 15 महीने सिर्फ कमलनाथ का छिंदवाड़ा प्रेम दिखा.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में अंदरखाने सियासी उठापटक तेज, बैठकों का दौर जारी
उन्होंने कमलनाथ को सिर्फ छिंदवाड़ा प्रेम दिखता था, पूरे मध्य प्रदेश की दुनिया उन्होंने छिंदवाड़ा में खड़ी कर दी थी. बुंदेलखंड के पन्ना के कृषि महाविद्यालय को छिंदवाड़ा ले गए. वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हमारी पार्टी झूठ फैलाकर या झूठे वादे करके चुनाव जीतने वाला दल नहीं है. उन्होंने कहा कि जमीन पर जनता के विकास के मुद्दों पर काम करने की रणनीति बीजेपी की है. आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव भाजपा बनाम दुरावस्था वाली कांग्रेस के बीच होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दे भी शामिल रहेंगे.
यह भी पढ़ें: MP: हनीट्रैप कांड में मामला दर्ज कराने वाला अधिकारी 9 महीने में दोबारा निलंबित
बता दें मध्य प्रदेश में आगामी समय में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इनमें से 22 विधानसभा की वह सीटें हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं.
यह वीडियो देखें: