मध्य प्रदेश में उपचुनाव के दौरान मंच से नेताओं के विवादित बयानों की जमकर बौछार हुई थी. उपचुनाव में खत्म हो चुके है, लेकिन नेताओं के बोल बिगड़े ही दिखाई दे रहे है. दरअसल, रतलाम से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : सिब्बल के बाद अब चिदंबरम ने हार के लिए कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए सवाल
वायरल हो रहे वीडियो में वह एक कार्यक्रम के मंच से मोबाइल पर ही एक ठेकेदार को उल्टा टांगने की धमकी दे रहे हैं. धमकी का यह वीडियो 18 नवंबर का बताया जा रही है, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद के इस अंदाज पर लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई.
यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 564 मौतें, 46232 नए केस
बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर झाबुआ जिले के पेटलावद में नगर परिषद के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. मंच पर ही जब नगर परिषद अध्यक्ष ने सड़क बनाने में देरी करने वाले एक ठेकेदार की शिकायत की तो सांसद ने ठेकेदार को फोन लगाकर जमकर डांटा और कहा कि ठीक से समय सीमा में काम नहीं किया तो उल्टा टांग देंगे.
Source : News Nation Bureau