बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, शिवराज बोले- 10 दिन का वादा था अभी तक नहीं हुई कर्जमाफी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य किसी सरकार के बनने के 4 महीने के बाद ही आरोप पत्र जारी करना पड़ रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, शिवराज बोले- 10 दिन का वादा था अभी तक नहीं हुई कर्जमाफी

शिवराज सिंह चौहान

Advertisment

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. भोपाल (Bhopal) में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य किसी सरकार के बनने के 4 महीने के बाद ही आरोप पत्र जारी करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि 15 साल के बाद कुछ बेहतर काम करेगी, लेकिन इस सरकार में सभी वर्ग परेशान हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 10 दिनों में कर्ज माफी का वचन दिया था. प्रदेश में कांग्रेस सरकार को 120 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कर्जमाफी नहीं हुई है. कर्ज माफी के नाम पर जनता से बेईमानी की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के ही कर्ज माफी पर अलग-अलग बयान आ रहे हैं. जहां कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे गए, उन किसानों का कर्ज एक लाख रुपये और बता एक हजार रुपये रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इंदौर विकास प्राधिकरण के उप अभियंता के ठिकानों पर छापा, नकदी-गहने समेत संपत्ति के दस्तावेज जब्त

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हुए कहा कि बेरोजगारों के साथ भी ठगी की गई. अभी तक किसी को 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला. बिजली के बड़े-बड़े बिल आ रहे हैं, लेकिन बिजली नहीं आ रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में कमलनाथ (Kamalnath) भी वोट डालने गए और बिजली चली गई. शिवराज ने कहा, 'दिग्विजय सिंह तो जरनेटर साथ लेकर चल रहे हैं, कलमनाथ ने कहा है जहां सभा करने जाओ जरनेटर साथ ले जाओ.'

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'चित्रकूट में दोनों बच्चों की सूरत आज भी याद है. भोपाल में डीएसपी की हत्या और एक बच्ची की हत्या.' उन्होंने आरोप लगाया है कि अपराधियों पर राजनैतिक लोगों का हाथ है. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि ट्रांसफर का धंधा चल रहा है, सारे ट्रांसफर के रेट तय हैं.'

यह भी पढ़ें- बैन के बाद साध्वी प्रज्ञा का मंदिर-मंदिर घूमना जारी, आज भी कई जगह की पूजा-अर्चना

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अनेकों योजनाओं को बंद कर दिया है. अंतिम संस्कार के लिए देने वाले पैसे को भी बंद कर दिया. शिवराज चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) जब विकास की बात करते हैं तो हंसी आती है. दूसरा मजाक कमलनाथ कर रहे हैं कि खजाने की चाबी दिग्विजय सिंह के पास. प्रदेश में ठेकेदारों से वसूली हुई है.'

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan cm kamalnath Madhya Pradesh BJP Kamal Nath Government
Advertisment
Advertisment
Advertisment