मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आ रहे लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के बीच पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने राज्य की कमलनाथ सरकार से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा है कि कमनाथ सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- प्रचंड जीत की ओर BJP, अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- Thank You India, भारत को नमन
पार्टी कार्यालय में यहां संवाददाताओं से बातचीत में राकेश सिंह ने कहा, 'राज्य की 29 में से 28 सीटों पर भाजपा की बढ़त है और विजय की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस के दिग्गज चुनाव हार रहे हैं. इस स्थिति में राज्य की कमलनाथ सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.'
यह भी पढ़ें- BJP की जीत के साथ ही इस बड़े नेता ने दिया नारा, 'अबकी बार मंदिर निर्माण'
बता दें कि राज्य में पांच महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को डेढ़ दशक बाद सत्ता हासिल हुई थी. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से इस चुनाव में बीजेपी ने 109 सीटों जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 114 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बसपा को 2 और सपा को एक सीट हाथ लगी थी. फिलहाल कांग्रेस की सरकार बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के सहयोग से चल रही है.
यह वीडियो देखें-