स्कूलों में विद्यार्थी अब मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्य और प्रधान पाठकों को निर्देश जारी किया है. जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा का कहना है शाला निरीक्षण के दौरान देखा गया है कि छात्र-छात्राओं द्वारा मोबाइल का उपयोग किया जा रहा है जिससे अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है इसे संज्ञान में लाया गया है और मोबाइल के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. निर्देश दिए गए हैं कि छात्र-छात्राओं एवं पलकों की युक्तियुक्त काउंसलिंग भी कराई जाए.
अन्य खबरें....
Source : News Nation Bureau