मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चर्चित रही रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक को कांग्रेस सरकार ने अब बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें सागर कलेक्टर बनाया है. कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. प्रीति मैथिल नायक उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने रीवा में EVM की सुरक्षा को लेकर गोली मारने के निर्देश दिए थे. वहीं 2007 बैच के आईएएस मन्दसौर कलेक्टर ओ.पी. श्रीवास्तव को रीवा कलेक्टर बनाया गया है.
रीवा कलेक्टर को सागर कलेक्टर बनाये जाने पर यह माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार ने उनके कार्यों पर भरोसा जताते हुए उन्हें अब बड़े जिले की जिम्मेदारी दी है. बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में रीवा जिले की आठों विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं. कांग्रेस यहां एक भी सीट नहीं जीत पाई. इतना ही नही कांग्रेस प्रत्याशी रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ने ईवीएम मशीन को लेकर सवाल उठाए हैं. ईवीएम को लेकर भी अभी विवाद चल रहा है.
अन्य खबरें
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में होमगार्ड की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार तड़के एक होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एस.पी. सिंह ने कहा कि उधैती में एक पेट्रोल पंप के पास प्लाटून कमांडर राजेंद्र के साथ गश्ती कर रहे 36 वर्षीय छत्रपाल ने जब दो बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया तो दो बाइक सवार चार लोगों ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह घटना मंगल बाजार के पास बदायूं-बिजनौर राजमार्ग पर तड़के 4.30 बजे के आसपास हुई. अज्ञात बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इलाके के प्रमुख प्रवेश और एग्जिट प्वाइन्ट अवरुद्ध कर दिए गए हैं.
Source : News Nation Bureau