रायसेनः मध्य प्रदेश के किसान अभी कर्जमाफी से खुश नजर आ रहे हैं वहीं रायसेन में किसान खाद न मिलने से नाराज हैं. मंडीदीप थाना क्षेत्र के किसानों ने जिला मुख्यालय पर सागर-भोपाल रोड पर चोपड़ा के पास चक्का जाम कर दिया. खाद न मिलने से नाराज किसान मंडीदीप के पास भी NH-12 पर चक्का जाम करके नारेबाजी की. वहीं धान के दाम कम मिलने पर कृषि मंडी में भी किसानों ने हंगामा किया. स्थानीय प्रसाशन और पुलिस की समझाईस पर किसानों ने जाम खत्म कर दिया.
मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने स्विट्जरलैंड जाएंगे सीएम कमलनाथ
भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सूबे में निवेश आकर्षित करने के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा पर जाएंगे.कमलनाथ ने पहले ही दिन मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के संकेत दे दिए थे और इसके बाद अब कमलनाथ जनवरी माह में स्विट्जरलैंड जाने वाले हैं. कमलनाथ दावोस में 22 से 25 जनवरी के बीच होने वाली वर्ल्ड इकोनामी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ 5 बड़े उद्योगपति भी होंगे.17 दिसंबर को शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. संभवतः कमलनाथ 21 जनवरी को रवाना हो जाएंगे.
अन्य खबरें ....24 दिसम्बर को अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे
मध्य प्रदेश के सभी जिलो में 24 दिसम्बर को अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे. मध्य प्रदेश में जैसी ही सरकार बदली है वैसे ही परिवर्तन देखने को मिल रहा है .अब मुख्य मंत्री कमलनाथ ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में अब सुशासन सप्ताह मनाया जाए .सुशासन सप्ताह 25 से 30 दिसम्बर तक मनाया जाएगा .24 दिसम्बर को अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ भी लेंगे . राजधानी भोपाल में मंत्रालय के सामने बल्लभ भाई पटेल पार्क में 24 दिसम्बर को 11 बजे अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी . 24 दिसम्बर को ज़िला स्तर पर किसी एक सभागृह या स्थल पर पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के फ़ोटो पर सम्मान प्रकट करते हुए सुशासन की शपथ लेंगे.
अन्य खबरें ....
Source : News Nation Bureau