Advertisment

बसपा की विधायक रामबाई 10वीं की परीक्षा में फेल, जानें कितना मिला नंबर

रामबाई का कहना है कि उन्हें एक विषय में पास होने के लिए जरूरी नंबर से एक नंबर कम मिला है, सरकार की ओर से पांच नंबर का ग्रेस देने का प्रावधान है. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे दोबारा परीक्षा देंगी.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
BSP MLA Rambai

बसपा की विधायक रामबाई 10वीं की परीक्षा में फेल( Photo Credit : न्यूज नेशन (फाइल फोटो))

Advertisment

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चाओं में हैं, क्योंकि वे राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में एक विषय में फेल हो गई हैं. रामबाई ने दिसंबर में राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा दी थी. ओपन बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जो कई वर्ष पहले पढ़ाई छोड़ चुके हैं और बोर्ड की परीक्षा देना चाहते हैं. इसी के तहत रामबाई ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. इसका नतीजा आया है और रामबाई विज्ञान विषय में एक नंबर से फेल हो गई हैं.

रामबाई का कहना है कि उन्हें एक विषय में पास होने के लिए जरूरी नंबर से एक नंबर कम मिला है, सरकार की ओर से पांच नंबर का ग्रेस देने का प्रावधान है. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे दोबारा परीक्षा देंगी. बसपा विधायक विज्ञान को छोड़कर सभी विषयों में पास हो गई हैं. उन्हें अब एक विषय में सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी पड़ सकती है.

दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से 2018 में पहली बार विधायक बनी रामबाई सिंह परिहार अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती है. रामबाई अक्सर गरीबों के मुद्दों को लेकर अधिकारियों से भिड़ती देखी गई हैं. रामबाई पहले बीएसपी की विधायक थीं. फिर पार्टी से निष्कासित होने के बाद अब निर्दलीय विधायक हैं.

Source : IANS

madhya-pradesh BSP BSP MLA BSP MLA Rambai MLA Rambai विधायक रामबाई रामबाई BSP MLA Rambai from failed in 10th exam
Advertisment
Advertisment