मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कई बार यह कह चुके हैं कि वह गोहत्या या गोमाता के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं. सिवनी गोवंश हत्या के बाद प्रदेश के मुरैना जिले में गोहत्या का मामला सामना आया है. जिसके बाद प्रशासन ने इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया. बता दें कि मुरैना के नूराबाद थाना इलाके में चार दिन पहले पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक घर में गोहत्या की जा रही है और बीफ को अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, वहां से आरोपी फरार हो गए, लेकिन घर की तलाशी कै दौरान पुलिस को गौ वंश की हत्या के बाद अवशेष व टुकड़े मिले. इतना ही नहीं आरोपियों के घरों से दो बोरे भी बरामद किए गए जिसमें गोहत्या कर उसके टुकड़े को भरा गया था.
गोहत्या कर बीफ का करते थे दूसरे राज्यों में सप्लाई
इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो महिला और एक नाबालिग भी शामिल है. फिलहाल तीन आरोपी फरार हैं. जब इस मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. घटना पर जानकारी देते हुए ASP ने बताया कि ये आरोपी मुरैना जिले के मूल रूप से निवासी नहीं है. यह बाहर से आकर यहां मजदूरी करते हैं.
आरोपियों के घर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
वहीं, जांच में पाया गया कि इन्होंने अवैध रूप से घरों का निर्माण किया था. कई बार बोलने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया. जिसकी वजह से घरों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. घटना की जानकारी गांव के ही एक शख्स ने पुलिस को दी. ग्रामीण अनिपाल गुर्जर के अनुसार जब उसने कुछ लोगों को गोहत्या करते देखा तो इसका विरोध किया. जिसकी वजह से आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद ग्रामीण ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
HIGHLIGHTS
- गोहत्या में शामिल आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
- गोहत्या कर बीफ का दूसरे राज्यों में करते थे सप्लाई
- गौवंश हत्या मामले में 9 लोगों पर केस दर्ज
Source : News Nation Bureau