मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार को होने की संभावना है. मोहन यादव की सरकार में करीब 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. 25 दिसंबर की दोपहर मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्रियों के अलावा नए चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, डॉ मोहन यादव ने राज्यपाल से सोमवार की सुबह 9 बजे मिलने का समय मांगा है. मुख्यमंत्री डॉ यादव राज्यपाल से मुलाकात कर और मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं की लिस्ट सौपेंगे. बताया जा रहा है कि मोहन कैबिनेट में कई पुराने चेहरों समेत नए विधायकों को भी शामिल किया जा सकता है. दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान वो बीजेपी के आलाकमान और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लग गई है.
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया. मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव अभी तक तीन बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेताओं से भेंट कर चुके हैं. सीएम मोहन यादव ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से भी मुलाकात की.
इसी कड़ी में वो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निवास पर पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मुख्यमंत्री यादव को नए पद व दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और विभिन्न विषयों पर चर्चा की. अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्रियों के अलावा प्रदेश के कई नेताओं से भी मुलाकात की थी.
Source : News Nation Bureau