इजराइल को भाया मध्य प्रदेश, दी ये बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश को इजराइल ने बड़ी सौगात दी है. एमपी के जिले छिंदवाड़ा और मुरैना में दो कृषि उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा. इजराइल के काउंसलेट जनरल कोबी शोशानी ने गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर भेंट कर जानकारी दी है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
CM Shivraj Singh

इजराइल को भाया मध्य प्रदेश( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

मध्य प्रदेश को इजराइल ने बड़ी सौगात दी है. एमपी के जिले छिंदवाड़ा और मुरैना में दो कृषि उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा. इजराइल के काउंसलेट जनरल कोबी शोशानी ने गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर भेंट कर जानकारी दी है. उन्होंने एमपी की प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ की है. मुख्यमंत्री निवास से बड़ी झील का दृश्य देख आनंदित भी हुए. उन्होंने कृषि सहित सिंचाई, उद्योग, व्यापार-वाणिज्य क्षेत्रों में इजराइल द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इजराइल के सहयोग से मध्य प्रदेश इन क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए तैयार हैं. इजरायल द्वारा प्राप्त सुझाव पर भी विचार कर अमल किया जाएगा. उन्होंने इजराइल द्वारा प्रदेश के 2 जिलों छिंदवाड़ा और मुरैना में संतरे एवं सब्जी उत्पादन के प्रकल्प से जुड़ने की पहल की प्रशंसा की. सिंचाई क्षेत्र में भारत और इजराइल द्वारा मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में जल परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. विशेष रूप से दोनों देश जल प्रबंधन के अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग के लिए तत्पर हैं. मध्यप्रदेश में औद्यागिक निवेश की संभावनाओं को भी इजराइली कम्पनियों के सहयोग से बढ़ावा दिया जाएगा.

शोशानी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि इजराइल का भारत में 29 कृषि उत्कृष्टता केंद्रों में से दो केंद्र मध्य प्रदेश में स्थापित करने का प्रस्ताव है. इसमें छिंदवाड़ा में संतरा उत्पादन और मुरैना में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा. इजराइल में एक पखवाड़े के विशेषण पाठ्यक्रम में मध्यप्रदेश के कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी लाभान्वित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना के क्रियान्वयन से बुंदेलखंड क्षेत्र का कायाकल्प होगा. प्रधानमंत्री मोदी के "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" के सिद्धांत और इजरायल की कृषि शैली से मध्यप्रदेश प्रेरित है. प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास होंगे.

Source : News Nation Bureau

bhopal-news MP CM CM Shivraj singh chauhan bhopal ki khabren bhopal samachar
Advertisment
Advertisment
Advertisment