मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में केारोना (Coronavirus Covid-19) संक्रमित मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने 50 टन प्रतिदिन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराना शुरु कर दिया है. इस तरह राज्य को कुल 180 टन ऑक्सीजन हर रोज मिल रही है. आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि राज्य को 50 टन प्रतिदिन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है. इस तरह मध्यप्रदेश में अब कुल 180 टन ऑक्सीजन उपलबध हो गई है. जबकि वर्तमान आवश्यकता 110 टन की है. अतिरिक्त 50 टन ऑक्सीजन के पूर्व 130 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति राज्य को हो रही थी.
और पढ़ें: एमपी में कोरोना के नए हॉटस्पॉट बनते जा रहे ग्वालियर और जबलपुर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. किसी को भी चिंता की आवश्यकता नहीं है. राज्य शासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई अतिरिक्त ऑक्सीजन से प्रदेश मे इसकी कमी होने की कोई संभावना नही है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने केन्द्रीय मंत्रालय को मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की आवश्यकता से अवगत कराया था. गौरतलब है कि राज्य में मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी के साथ ऑक्सीजन की आवश्यकता भी बढ़ गई है. ऑक्सीजन की बडी आपूर्ति महाराष्ट्र से होती है, मगर मांग के अनुरुप ऑक्सीजन की उपलब्धता न होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे से भी बात की थी. साथ ही भरोसा दिलाया था कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.