मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों में कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है. लेकिन सरकार ने किसानों से नुकसान की चिंता न करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "प्रदेश के कई हिस्सों में कल अचानक हुई बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से फसलों को नुकसान की जानकारी मिली. किसान भाई चिंतित न हों, सरकार संकट की इस घड़ी में आपके साथ है. हरसंभव मदद की जाएगी. प्रशासन को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं."
यह भी पढ़ें- पति ने तलाक के बाद बीवी को हलाला के लिए तांत्रिक के हवाले किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है, "प्रदेश के बहुत से जिलों से ओलावृष्टि की दु:खद खबरें प्राप्त हुई हैं. किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, कमलनाथ सरकार किसानों की सरकार है. हम किसानों के साथ हर संकट में खड़े हैं और हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं."
Source : IANS