Advertisment

मिर्ची किसान भारी दुविधा में, फसल अच्छी कीमतें कम

निमांड़ अंचल में मुख्य तौर पर मिर्ची की पैदावार होती है. इस साल भी अच्छी पैदावार हुई है मगर अच्छे दाम न मिलने से कारोबारी और किसान खुद को मुसीबत में पा रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
MP Chilli

खरगोन में मिर्च किसान हो रहे हैं परेशान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्य प्रदेश के निमांड़ अंचल में मुख्य तौर पर मिर्ची की पैदावार होती है. इस साल भी अच्छी पैदावार हुई है मगर अच्छे दाम न मिलने से कारोबारी और किसान खुद को मुसीबत में पा रहे हैं. यही कारण है कि वे चाहते हैं कि मिर्ची की ब्रांडिंग की जाए. इंदौर संभाग के खरगोन जिले में बुधवार को जिला और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने बेड़िया कृषि उपज मंडी में स्थानीय मिर्च व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक का उद्देश्य स्थानीय मंडी से मिर्च का निर्यात करने की दिशा में उनकी जरूरत और खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने के लिए व्यापारियों की राय लेना था. अब इस पर 'एक जिला एक उत्पाद' की आगामी बैठक में व्यापारियों की जरूरतों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा.

एक जिला एक उत्पाद पर जोर
उद्यानिकी के एसएसडीओ पर्वत बड़ोले ने बताया कि यहां के व्यापारी देश विदेश में मिर्च का व्यापार करना, निर्यात करना चाहते हैं. उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. साथ ही 'एक जिला एक उत्पाद' की आगामी बैठक में व्यापारियों की जरूरतों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा. बैठक में मिर्च व्यापारी अनीस अहमद ने कहा कि जैसे गुंटूर के व्यापारी विदेशों में मिर्च सप्लाई करते हैं. यह इस इलाके के किसानों के लिए कैसे संभव हो सकता है, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए तो अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़ेंः  भारत में क्या Bitcoin को मिलेगी मंजूरी? साल्वाडोर मान्यता देने वाला पहला देश बना

कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र
बेड़िया के ही एक अन्य व्यापारी अजम खान ने सुझाव दिया कि मिर्च आधारित उद्योगों की कार्यविधि तथा निर्यात के कार्य व रूपरेखा जानने के लिए अन्यत्र विजिट कराया जाए तो सुविधा होगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें मिर्ची उत्पादकों की समस्या से अवगत करते हुए कहा है कि प्रदेश में मिर्च का उत्पादन अधिक होने के बावजूद उसके बाजार भाव अत्यंत कम हैं. प्रदेश के मिर्ची उत्पादक किसान भाइयों को राहत देने के लिए विशेष पैकेज अथवा भावांतर की राशि दी जाए.

HIGHLIGHTS

  • अच्छे दाम नहीं मिलने से मिर्च कारोबारियों को दिक्कत
  • किसानों की समस्या पर कमलनाथ ने लिखा सीएम को पत्र
  • एक जिला एक उत्पाद पर होने वाली बैठक में चर्चा संभव
madhya-pradesh मध्य प्रदेश Shivraj Singh Chouhan कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान खरगोन कीमतें Khargon Chiili Farmers मिर्च किसान
Advertisment
Advertisment
Advertisment