मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) की सभी खबरों को बेबुनियाद बताया है. सीएम कमलनाथ ने मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि कैबिनेट विस्तार मीडिया की उपज है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- जेसीबी से टकराई स्विफ्ट डिजायर, आरक्षक समेत परिवार के 5 लोगों की मौत
पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें जारी थी. सीएम कमलनाथ ने जब आज राज्यपाल से मुलाकात की तो इन अटकलों को और बल मिलने लगा. कमलनाथ जब राज्यपाल से मुलाकात करके बाहर आए तो उन्होंने मंत्रिमंडल के विस्तार से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें- टेलीफोन टेपिंग मामले की जांच करा सकती है कमलनाथ सरकार
सीएम करीब 45 मिनट तक गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मिले. बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि मैंने मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में नहीं सोचा है. अभी यह बात सिर्फ मीडिया ही सोच रहा है. गवर्नर से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई है.
HIGHLIGHTS
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कमलनाथ ने की मुलाकात
- कैबिनेट विस्तार की खबरों को बताया बेबुनियाद
- मुलाकात को कमलनाथ ने विकास के मुद्दे पर चर्चा बताया