आज सीएम कमलनाथ मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी पर हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेने सतना जाएंगे. अब तक राज्य में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ हो चुका है और इस कार्यक्रम में करीब 10 लाख किसानों का कर्जा माफ किए जाने का प्लान है. सीएम कमलनाथ कार्यक्रम में कर्जमाफी का प्रमाणपत्र बाटेंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बीटीआई ग्राउंड में सवा करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद जिले के ग्यारह सौ बत्तीस किसानों का जय किसान ऋण माफी योजना के तहत, आठ करोड़ की राशि की कर्ज माफी की जाएगी, जिसके लिए करीब 2200 गरीब परिवारों को अवासीय पट्टा बाटेंगे , शासकीय कार्यक्रम के बाद संबिधान बचाओ माहरैली को भी सीएम संबोधित करेंगे.
सुरक्षा के मद्देनजर बीटीआई ग्राउंड में 500 से ज्यादा पुलिस बल रहेगा तैनात किया गया है। इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद विवेक तंखा, मंत्री लखन घनघोरिया, जीतू पटबारी ,कमलेश्वर पटेल ,जयवर्धन सिंह विधान सभा उपाध्यक्ष हिना कावरे सहित कई दिग्गज सामिल होंगे। महाराष्ट के पूर्व क्रेंदीय मंत्री बापू भुजबल शामिल भी होंगे. विधायक नारायण त्रिपाठी के गृह गाँव लटा गांव भी जाएंगे जहां एक सैकड़ा पुलिस बल रहेगा तैनात, दो घंटे कल सतना जिले में रहेगे मुख्यमंत्री कमलनाथ. पहले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के गाँव मैहर के लटागाव में अर्पित करेगे जहां दिवंगत नारायण त्रिपाठी के पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद सतना आकर शासकीय कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.
Source : News Nation Bureau