निजी सहयोग से पर्यटन विकास की नई इबारत लिखेंगे : कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिले के सुप्रसिद्घ पर्यटन स्थल पातालकोट के समीप तामिया में सेरेन्डिटीपिटी लेक्स एंड रिसार्ट का शुभारंभ किया.

author-image
Vikas Kumar
New Update
निजी सहयोग से पर्यटन विकास की नई इबारत लिखेंगे : कमलनाथ

Madhya Pradesh( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिले के सुप्रसिद्घ पर्यटन स्थल पातालकोट के समीप तामिया में सेरेन्डिटीपिटी लेक्स एंड रिसार्ट का शुभारंभ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र के सहयोग से पर्यटन विकास की नई इबारत लिखेंगे, पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा. कमलनाथ ने कहा कि तामिया में रिसार्ट खुलने से प्रदेश और देश के अन्य इलाकों लोग भी यहां की विशेषता के बारे में जान सकेंगे. पहले मध्यप्रदेश के लोग, मध्यप्रदेश को अच्छे से जानेंगे, तभी पूरा देश मध्यप्रदेश को जान पायेगा.

कमलनाथ ने कहा कि आज विंध्य का व्यक्ति तामिया के बारे में नहीं जानता. निमाड़ और मालवा के लोग विंध्य को नहीं जानते. इसलिए जरूरी है कि प्रदेश के विभिन्न अंचलों में इस तरह की पर्यटन गतिविधियों का विकास हो, एक अंचल के लोग दूसरे अंचल के बारे में जानें.

यह भी पढ़ें: नसबंदी के विवादित आदेश मामले में कार्रवाई, सरकार ने स्वास्थ्य मिशन की राज्य निदेशक को हटाया

रिसार्ट के शुरू होने से इस अंचल के लोगों की संस्कृति का विकास होगा और स्थानीय लोगों के उत्पादों को व्यापक बाजार मिल सकेगा. इससे तामिया क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : चौतरफा विरोध के बाद कमलनाथ सरकार ने वापस लिया अपना फैसला

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि शीघ्र ही तामिया में मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. रिसार्ट की तरह ही अन्य आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए राज्य सरकार अन्य उपक्रमों को भी प्रोत्साहित करेगी.

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ाने का जिम्मा उठाया है. 
  • सीएम ने पर्यटन स्थल पातालकोट के समीप तामिया में सेरेन्डिटीपिटी लेक्स एंड रिसार्ट का शुभारंभ किया. 
  • मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र के सहयोग से पर्यटन विकास करेंगे. 
MP News madhya-pradesh cm kamalnath MP Tourism
Advertisment
Advertisment
Advertisment