SC/ST एक्ट मामले में सीएम शिवराज सिंह करेंगे मोदी सरकार की 'खिलाफत', जानें क्यों

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी/एसटी एक्ट (sc/st act) को लेकर दिए गए फैसले को केंद्र सरकार द्वारा बदले जाने का मध्यप्रदेश में चौतरफा विरोध जारी है. बढ़ते विरोध के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ऐलान किया कि राज्य में जांच के बाद ही एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी होगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
SC/ST एक्ट मामले में सीएम शिवराज सिंह करेंगे मोदी सरकार की 'खिलाफत', जानें क्यों

सीएम शिवराज सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी/एसटी एक्ट (sc/st act) को लेकर दिए गए फैसले को केंद्र सरकार द्वारा बदले जाने का मध्यप्रदेश में चौतरफा विरोध जारी है. बढ़ते विरोध के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh cahuhan) ने गुरुवार को ऐलान किया कि राज्य में जांच के बाद ही एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी होगी. बालाघाट में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गो के हित सुरक्षित रखे जाएंगे, इसके लिए एससी/एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी जांच के बाद ही होगी.

चौहान से जब सवाल किया गया कि क्या राज्य सरकार केंद्र सरकार के अध्यादेश के एवज में कोई अध्यादेश लाएगी, तो उन्होंने कहा, 'मुझे जो कहना था वो मैंने कह दिया.'

और पढ़ें : राजस्थान : राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सवर्ण, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गो के हितों को सुरक्षित रखा जाएगा, जो भी शिकायत आएगी, उसकी जांच के बाद ही किसी की गिरफ्तारी होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के मामले में बड़ा फैसला सुनाया था और जांच के बाद ही प्रकरण दर्ज करने की बात कही थी, मगर केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को बदल दिया था।

इस अध्यादेश के मुताबिक, एससी/एसटी समाज के व्यक्ति द्वारा शिकायत किए जाने पर बिना जांच के मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपी छह माह के लिए जेल जाएगा. केंद्र के इस फैसले के खिलाफ मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है.

और पढ़ें : अरुण जेटली ने राहुल गांधी को कहा- मूर्ख राजकुमार, राफेल और NPA पर गढ़ रहे झूठ

Source : IANS

Modi Government Madhy Pradesh Cm shivraj singh cahuhan sc-sct act
Advertisment
Advertisment
Advertisment