बंगाल में JP नड्डा के काफिले पर पथराव, CM चौहान ने कही ये बड़ी बात

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की कार पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले को कायरतापूर्ण कृत्य करार देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
shivraj singh chouhan

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की कार पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले को कायरतापूर्ण कृत्य करार देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है और पश्चिम बंगाल में यह तृणमूल कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. चौहान ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी की कार पर ममता दीदी ने हमला करवाया.

उन्होंने कहा कि यह कायराना हमला है. यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है. इस हमले का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा को वोट देकर देगी. यह हमला बंगाल में टीएमसी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. भाजपा सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंके गये. वह कोलकाता से डायमंड हार्बर क्षेत्र की ओर जा रहे थे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार में भी तोड़फोड़ की गई. सूत्रों ने बताया कि काफिले में शामिल मीडिया कर्मियों के वाहनों को भी निशाना बनाया गया.

आपको बता दें कि  पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में जाने के दौरान डायमंड हार्बर इलाके में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर पत्थर फेंके गए. इस घटना की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने निंदा की है. अमित शाह ने टीएमसी की जमकर आलोचना की और कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है.

अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, 'तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है. टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी.'

Source : News Nation Bureau

amit shah JP Nadda West Bengal MP CM Shivraj Singh Chauhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment