नए साल की पहली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आज भोपाल में आयोजित की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) इस कॉफ्रेंस में सरकार की तमाम योजनाओं के लिए नए साल के रोडमैप पर कलेक्टर-कमिश्नर-आईजी और एसपी के साथ मंथन करेंगे. बताया जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस 7 से 8 घंटे तक चल सकती है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांफ्रेंस में एजेंडे के मुताबिक सभी 52 जिलों की समीक्षा कर सकते हैं. बता दें की इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 जनवरी को अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी.
ये है कॉन्फ्रेंस का एजेंडा
सुशासन की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगी कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस.
पिछली कॉन्फ्रेंस में कटनी कलेक्टर और नीमच एसपी को हटाया गया था.
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 9 दिसंबर 2020 के कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन पेश किया जाएगा.
प्रदेश में रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति
मनरेगा की समीक्षा
स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज एवं उनके माध्यम से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा
प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का क्रियान्वयन
नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण, 2021 की तैयारियों की समीक्षा
लोक परिसंपत्तियों के प्रभावी प्रबंधन हेतु जिलों से अपेक्षायें
मध्यप्रदेश में गौशालाओं के संचालन एवं प्रबंधन की समीक्षा
प्रदेश में खनिज के अवैध उत्खनन की रोकथाम
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा
बता दें कि 2 जनवरी की मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि उनका एजेंडा जनता को सुशासन मुहैया कराने की है.
Source : News Nation Bureau