भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ थाना कमला नगर में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. एसडीएम खुद थाने में एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे.
इस दौरान एसडीएम संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा बाबरी मस्जिद को लेकर दिए गए बयान के बाद जो स्पष्टीकरण उन्होंने दिया था वह सही नहीं पाया गया ,जिसके बाद धारा 188 पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया है की इन धाराओं से साध्वी के नामांकन पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी, और यह भी कह दिया है कि अगर साध्वी पुलिस की जांच में दोषी पाई जाती है तो उन पर 1 साल का कारावास और जुर्माने की सजा हो सकती है.
साध्वी ने FIR दर्ज होने के बाद न्यूज स्टेट से कहा कि मेरी लीगल टीम इस मामले को बारीकी से देख रही है. वह इस पर जवाब देंगे. साध्वी ने आगे कहा कि मुझे और कुछ नहीं कहना है.
Source : News Nation Bureau